Saturday, December 28, 2024

कोलकाता में फर्जी दस्तावेजों पर बांग्लादेशियों के बनवाए भारतीय पासपोर्ट, 73 का मिला गलत पता: गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस ने हाल ही में खुलासा किया कि 73 भारतीय पासपोर्ट फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बांग्लादेशी नागरिकों को जारी किए गए। इस गंभीर मामले की जाँच के लिए पुलिस ने पासपोर्ट अधिकारियों के साथ बैठक की।

इंडिया एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बारासात नगरपालिका, बाँगाँव नगरपालिका और दत्तापुकुर के कदम्बगाछी ग्राम पंचायत से उन पते की जानकारी माँगी गई जो इन दस्तावेजों में दिए गए थे। सभी ने स्पष्ट किया कि ऐसे पते मौजूद ही नहीं हैं।

फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए पश्चिम बंगाल बोर्ड की मार्कशीट, प्रवेश पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने बताया कि पासपोर्ट प्रक्रिया में खामियों पर चर्चा की गई और पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

फर्जी पासपोर्ट केस में विशेष जाँच दल ने 5 अपराधियों के साथ ही दत्तापुकुर से मोक़्तार आलम को भी पकड़ा, जिसे पहले भी 2021 में इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा पुलिस ने हाल ही में पासपोर्ट रैकेट चलाने और फर्जी दस्तावेज बेचने के आरोप में पाँच अन्य को भी गिरफ्तार किया है। इस तरह इस केस में अब तक 11 की गिरफ्तारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट और दस्तावेजों को 2 से 5 लाख रुपये में बेचा जा रहा था।