दिल्ली में चुनावी माहौल के बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिठाला से पार्टी विधायक महेंद्र गोयल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। यह मामला अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों से जुड़ा है, जिनमें विधायक महेंद्र गोयल के हस्ताक्षर और मुहर पाई गई है।
पुलिस के अनुसार, बांग्लादेशी नागरिकों के पास से मिले दस्तावेजों की छानबीन में गोयल का नाम सामने आया। पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए महेंद्र गोयल को 11 जनवरी 2025 को पूछताछ के लिए तलब किया।
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया था, जिसमें कई बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया था। इन नागरिकों के पास से जो दस्तावेज बरामद हुए, उनमें गोयल का नाम था।
बता दें कि दिल्ली पुलिस एलजी के निर्देश पर अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। अभी तक 500 से ज्यादा अवैध घुसपैठियों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से कई को वापस बांग्लादेश भी भेजा जा चुका है।