भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के पूर्व अधिकारी और पटना स्थित महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया है। रविवार (29 दिसंबर 2024) की सुबह किशोर कुणाल को कार्डियेक अरेस्ट आया था। इसके बाद उन्हें तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया। हालाँकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका और 74 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। वे राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में से एक थे।
Acharya Kishore Kunal passed away: महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन.. राम मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सदस्यों में से एक थे Acharya Kishore Kunal ..#kishoreKunal #Bihar pic.twitter.com/arZrw46477
— News18 Bihar (@News18Bihar) December 29, 2024
सन 1950 में बिहार के हाजीपुर में जन्मे कुणाल किशोर ने महावीर कैंसर अस्पताल, महावीर वात्सल्य अस्पताल के स्थापना की थी। हाल ही में उन्होंने बाल कैंसर अस्पताल का भी शिलान्यास करवाया था। इसके अलावा वे ज्ञान निकेतन के संस्थापक भी थे। अयोध्या विवाद पर विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता करने के लिए सन 1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने उन्हें प्रतिनिधि नियुक्त किया था।