अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले तीन बांग्लादेशी छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। इनमें से दो छात्रों, महमूद हसन और समीउल इस्लाम को यूनिवर्सिटी से डिबार (बैन) कर दिया गया है, जबकि एक और छात्र मोहम्मद आरिफ रहमान रिफत को नोटिस जारी किया गया है।
इन छात्रों पर आरोप था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भारत और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे। शिकायत मिलने के बाद AMU प्रशासन ने जाँच की और पोस्ट्स को गलत पाया।
प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली ने बताया कि दो छात्र पहले ही यूनिवर्सिटी से पास आउट हो चुके थे, जबकि तीसरा छात्र बीए का विद्यार्थी है और उसे शो कॉज नोटिस दिया गया था। शिकायतकर्ता अखिल कौशल ने बताया कि उन्होंने 10 दिसंबर को इन छात्रों के खिलाफ सबूतों के साथ शिकायत की थी, और 23 दिसंबर को धरना देने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
एएमयू प्रशासन ने साफ किया कि विश्वविद्यालय में अनुशासनहीनता पर कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाएगी।