Friday, March 14, 2025

‘प्लीज मर्दों पर भी करो बात’ : आगरा में TCS मैनेजर ने बीवी के अफेयर से तंग आकर लगाई फाँसी, Video देख पत्नी बोली- ‘वो तो मेरा पास्ट था’

उत्तर प्रदेश के आगरा में आईटी कंपनी टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर 24 फरवरी 2025 को आत्महत्या कर ली। मानव ने गले में फंदा डालकर रोते हुए 6.57 मिनट का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में मानव ने पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया और कहा कि वह उसके चरित्र और धमकियों से परेशान था। उसने पुरुषों के लिए कानून बनाने की माँग की और कहा, “मर्द बहुत अकेले हो जाते हैं, उनके बारे में कोई बात नहीं करता।”

मानव के पिता ने बताया कि बहू मुंबई में झगड़ा करती थी, झूठे मुकदमे की धमकी देती थी और उसका किसी और से अफेयर था। मानव पत्नी को मायके छोड़कर लौटा, लेकिन ससुराल वालों ने धमकाया, जिससे वह तनाव में आ गया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

इस मामले में मानव की पत्नी का भी बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि मानव उसे खुशी-खुशी घर छोड़कर गया था।