उत्तर प्रदेश के आगरा में आईटी कंपनी टीसीएस में रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा ने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर 24 फरवरी 2025 को आत्महत्या कर ली। मानव ने गले में फंदा डालकर रोते हुए 6.57 मिनट का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में मानव ने पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया और कहा कि वह उसके चरित्र और धमकियों से परेशान था। उसने पुरुषों के लिए कानून बनाने की माँग की और कहा, “मर्द बहुत अकेले हो जाते हैं, उनके बारे में कोई बात नहीं करता।”
मानव के पिता ने बताया कि बहू मुंबई में झगड़ा करती थी, झूठे मुकदमे की धमकी देती थी और उसका किसी और से अफेयर था। मानव पत्नी को मायके छोड़कर लौटा, लेकिन ससुराल वालों ने धमकाया, जिससे वह तनाव में आ गया। मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: An IT firm employee in Agra, Manav Sharma, died by suicide after reportedly live-streaming on social media. An FIR registered at Sadar Bazaar PS, based on the deceased's father's complaint, mentions strained relations between the man and his wife.
— ANI (@ANI) February 28, 2025
DCP… pic.twitter.com/ASWMek6gKh
इस मामले में मानव की पत्नी का भी बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा है कि मानव उसे खुशी-खुशी घर छोड़कर गया था।