Monday, March 24, 2025

कंगना रनौत पर राष्ट्रद्रोह का केस चलाने की माँग, आगरा की कोर्ट ने BJP सांसद को भेजा नोटिस: किसान आंदोलन के समय दिया था बयान

किसान आंदोलन को लेकर बयानबाजी करने वाली भाजपा की सांसद कंगना रनौत को आगरा कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में कंगना के बयान के खिलाफ वाद दायर किया था। कोर्ट ने फिल्म अभिनेत्री ने नेत्री बनी मंडी से लोकसभा सांसद कंगना से अपना पक्ष रखने के लिए कहा है।

शर्मा ने कहा कि 26 अगस्त को एक इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन पर अभद्र टिप्पणी की थी और उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर हुए थे। इस पर शर्मा ने 31 अगस्त को पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। इसके साथ ही कोर्ट में वाद भी दाखिल किया और राजद्रोह का केस चलाने की माँग की। उन्होंने आरोप लगाया कि महात्मा गाँधी की अहिंसा का मजाक उड़ाया था।