Friday, July 11, 2025

अहमदाबाद में मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराया एयर इंडिया प्लेन, भोजन कर रहे थे छात्र: PM मोदी ने जताया दुख

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन AI171 टेकऑफ के तुरंत बाद मेघानीनगर में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और इसमें 230 यात्री व 12 क्रू मेंबर, कुल 242 लोग सवार थे।

पुलिस के मुताबिक, विमान ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी और 1:40 बजे क्रैश हो गया। हादसे में हॉस्टल की बाहरी दीवारें और खिड़कियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे मलबा चारों ओर बिखर गया।

अहमदाबाद पुलिस, फायर ब्रिगेड, CISF समेत तमाम एजेंसियों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद का हादसा दिल दहला देने वाला है। बहुत दुख हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में मेरी संवेदनाएँ सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूँ, जो पीड़ितों की मदद कर रहे हैं।”

इस बीच, एयर इंडिया ने हादसे पर हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।