Tuesday, April 22, 2025

चलती कार में एथलीट का गैंगरेप, BF ने ही 6 दोस्तों संग मिल किया दुष्कर्म: हालत खराब होने पर गाड़ी से फेंका, वाराणसी में शिकायत दर्ज

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक एथलीट के साथ चलती कार में गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपित एथलीट का ब्वॉयफ्रेंड और उसके 6 दोस्त हैं। इस संबंध में पीड़ित और उसके पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने कुछ आरोपितों को हिरासत में लिया है। घटना वाराणसी के लालपुर-पांडेपुर थाना क्षेत्र स्थित हुकुलगंज इलाके की है।

दैनिक भास्कर की खबर का स्क्रीनशॉट

2 अप्रैल 2025 को एथलीट सिगरा क्षेत्र स्थित हुक्का बार में ब्वॉयफ्रेंड के बुलाने पर पहुँची थी। साजिद ने घर छोड़ने के लिए कहा तो एथलीट मान गई। दोनों प्रेमी के दोस्त की कार की पीछे वाली सीट पर बैठकर बार से निकल गए। रास्ते में कचहरी इलाके से एक और दोस्त को कार में जगह दी। फिर कार हुकुलगंज रोड पहुँची, जहाँ प्रेमी का एक और दोस्त कार में बैठा। इसके बाद कार चला रहे युवक ने कार को रिंग रोड पर ले गए। प्रेमी और उसके तीन दोस्तों ने मिलकर एथलीट के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

इतना ही नहीं, फिर प्रेमी ने फोन कर अपने तीन और दोस्तों को बुला लिया। अब 6 दोस्तों ने बारी-बारी से एथलीट का गैंगरेप किया। एथलीट की हालत खराब होने लगी, फिर उसके घर के पास सड़क पर फेंककर भाग गए। एथलीट खराब स्थिति में घर पहुँची। दो दिन तक उसने ये बात घरवालों से छिपाए रखी। बाद में इस संबंध में शिकायत दी गई। पीड़िता के पिता ड्राइवर हैं। उनकी चार बेटी और एक बेटा है।

इस मामले के संबंध में कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि एथलीट 29 मार्च से घर से गायब हुई थी और इसके बाद उसका बॉयफ्रेंड नशीले पदार्थ देकर अलग-अलग होटलों में ले जाकर उसका गैंगरेप करवाता रहा।