Tuesday, June 24, 2025

बेंगलुरु भगदड़ मामले में RCB के खिलाफ FIR, कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन को भी बनाया आरोपित: IPL जीत के बाद इवेंट में 11 लोगों की हुई थी मौत

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भगदड़ के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। घटना को लेकर पुलिस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी, कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन और DNA एंटरटेनमेंट (इवेंट मैनेजमेंट कंपनी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

एफआईआर में आपराधिक लापरवाही की बात कहते हुए धारा 105, 125 (1) (2), 132, 121/1, 190 आर/डब्ल्यू 3 (5) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ की मजिस्ट्रेटी जाँच के आदेश दिए गए हैं। जाँच की अगुवाई करने वाले स्थानीय जिलाधिकारी जी जगदीश ने कहा है कि कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुलिस आयुक्त बी दयानंद को जाँच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

आरसीबी ने 3 जून को 18 साल बाद पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। इसकी खुशी में विक्ट्री परेड आयोजित किया गया था। 4 जून को सड़कों, मेट्रो हर जगह जबरदस्त भीड़ थी। पुलिस ने विक्ट्री परेड नहीं करने दिया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए जश्न को भी स्थगित करने का अनुरोध किया था। पुलिस चाहती थी कि ये कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया जाए। लेकिन, आरसीबी ने विदेशी मेहमानों और खिलाड़ियों के वापस चले जाने का तर्क दिया।

कार्यक्रम के दौरान स्टेडियम के बाहर जबरदस्त भीड़ थी और इस दौरान भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और करीब 50 लोग घायल हुए।