मध्य प्रदेश RTO के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के पास लगभग 8 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। ₹7.98 करोड़ की संपत्ति में उसके पास ₹2.87 करोड़ नकद और ₹2.10 करोड़ की कीमत के 234 किलोग्राम चाँदी शामिल है। वहीं, ₹3 करोड़ की अन्य संपत्तियाँ मिली हैं। इससे पहले एक कार में 54 किलो सोने की बिस्किट और ₹10 करोड़ नकद मिले थे। इस मामले में ED ने केस दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा, आयकर विभाग के हाथ सौरभ शर्मा की डायरी लगी है, जिसमें 100 करोड़ रुपए से अधिक के लेनदेन की बात लिखी है। इसमें मंत्री से लेकर IAS की बात है। सौरभ शर्मा फिलहाल दुबई में है और एजेंसियाँ उसके लौटने का इंतजार कर रही हैं। सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में पिछले तीन दिन में सिर्फ ₹40 करोड़ की चाँदी मिली है। उसके खातों की भी जाँच हो रही हैं। अभी और खुलासे हो सकते हैं।
बता दें कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी डॉक्टर थे। उनकी मौत के बाद साल 2015 में शर्मा को अनुकंपा पर राज्य परिवहन विभाग में कॉन्स्टेबल की नौकरी मिली। इसके बाद बाद साल 2023 में उसने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी और चेक पोस्ट का ठेका लेने लगा। इस जुलाई तक मध्य प्रदेश के 47 चेक पोस्ट थे। इनमें से 23 का ठेका सौरभ शर्मा के पास था। उसने कई होटलों, कॉलेजों, अस्पतालों, रियल स्टेट में निवेश किया है।