दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों के सरगना ताहिर हुसैन के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक और आरोपित शाहरुख पठान को उम्मीदवार बना सकती है। दिल्ली पुलिस के जवानों पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख पठान को पार्टी मुस्लिम बहुल सीलमपुर से उतार सकती है। हाल में ही दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने शाहरुख़ पठान के परिजनों से मुलाकात की थी।
BREAKING | क्या AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है ?
— ABP News (@ABPNews) December 25, 2024
दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष @shoaibJamei ने दिया जवाब…सुनिए
@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK
#ShahrukhPathan #Delhi #AIMIM #LatestNews pic.twitter.com/C72PaFHaRG
जमई ने सोमवार (23 दिसंबर) को ट्वीट किया था, “पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। उनकी माँ का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे।”
पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है।
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) December 23, 2024
दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके… pic.twitter.com/MWR2TUKjvb