Wednesday, December 25, 2024

ताहिर हुसैन के बाद शाहरुख पठान को भी चुनाव लड़वा सकती है ओवैसी की AIMIM, दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों के दौरान पुलिस पर तानी थी पिस्टल

दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों के सरगना ताहिर हुसैन के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनावों में एक और आरोपित शाहरुख पठान को उम्मीदवार बना सकती है। दिल्ली पुलिस के जवानों पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख पठान को पार्टी मुस्लिम बहुल सीलमपुर से उतार सकती है। हाल में ही दिल्ली AIMIM के अध्यक्ष शोएब जमई ने शाहरुख़ पठान के परिजनों से मुलाकात की थी।

जमई ने सोमवार (23 दिसंबर) को ट्वीट किया था, “पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (AIMIM) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। उनकी माँ का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया और यह बात वह भूल नहीं सकेंगे।”