दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक वर्ष 2025-2026 से हिंदू अध्ययन में पीएचडी कोर्स शुरू करने जा रहा है। यूनिवर्सिटी के हिंदू अध्ययन केंद्र के शासी निकाय की सिफारिश पर स्थायी समिति ने यह निर्णय लिया है। इस कोर्स को इसी सत्र से शुरू करने की योजना थी, लेकिन बाद में इसे अगले सत्र के लिए टाल दिया गया। इस कोर्स की शुरुआती सीटें 10 होंगी, जो जरूत के हिसाब से बढ़ाई जाएँगी।
हिंदू अध्ययन केंद्र की संयुक्त निदेशक प्रेरणा मल्होत्रा ने कहा, “छात्र केंद्र से संपर्क कर रहे हैं और शोध के अवसरों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, विशेष रूप से वे छात्र जो पहले से ही हिंदू अध्ययन में जेआरएफ और नेट उत्तीर्ण हैं।” उन्होंने कहा, “एक प्रमुख संस्थान के रूप में, दिल्ली विश्वविद्यालय हिंदू अध्ययन के विविध क्षेत्रों में ऐसे अवसर प्रदान करने और अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।”