प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (12 नवंबर 2024) को बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के मामले में झारखंड और पश्चिम बंगाल के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। एजेंसी ने सितंबर में धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत झारखंड में कुछ बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ और तस्करी से एक मामले में केस दर्ज किया था। इस मामले में कालेधन की सप्लाई की बात कही जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेताओं एवं हिंदू संगठनों ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर अवैध घुसपैठ में मदद करने का आरोप लगाया है। इन अवैध घुसपैठ के कारण संथाल परगना और कोल्हान इलाकों में डेमोग्राफी बदल गई है। कई गाँवों से हिंदू पलायन कर चुके हैं और दर्जनों गाँवों में वे अल्पसंख्यक हो चुके हैं।