Sunday, December 29, 2024

झारखंड में उग्रवादी संगठन PLFI ने भाजपा नेता से माँगी रंगदारी, नहीं देने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी: पिछले साल इसी संगठन ने माँगा था 10 एके-47

झारखंड में हेमंत सोरेन की सराकर बनते ही उग्रवादी सक्रिय हो गए हैं। उग्रवादी संगठन PLFI ने भाजपा नेता और राँची के जाने-माने बिल्डर रमेश सिंह से रंगदारी माँगी है। रंगदारी नहीं देने देने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इसको लेकर रमेश सिंह ने राँची के सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। धमकी देने वाले ने कहा कि उन पर संगठन एवं उसके कमांडर की लंबे समय से नजर है।

यह धमकी फोन पर दी गई है। फोन करने वाले शख्स ने रमेश सिंह से कहा, “संगठन को सहयोग करेंगे तो संगठन भी आपका सहयोग करेगा। यदि संगठन को सहयोग नहीं किया गया तो संगठन आपके खिलाफ कार्रवाई करेगा। आपको अंजाम भुगतना होगा।” शुरुआती जाँच में जिस नंबर से फोन किया गया था, उसका लोकेशन पश्चिम बंगाल बताया जा रहा है। भाजपा नेता रमेश सिंह समाजसेवी भी हैं।

PLFI का सरगना कुख्यात दिनेश गोप है। पिछले साल मई में दिनेश गोप ने भाजपा के नेता बलराम सिंह को भी फोन पर धमकी दी थी। गोप ने भाजपा के राँची महानगर जिला महामंत्री बलराम सिंह को फोन करके 10 AK-47 राइफल की माँग की थी। राइफल नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी।