Thursday, January 23, 2025

स्विमिंग पूल में पेशाब किया, पुलिस का अपमान किया… ‘पुष्पा-2’ के सीन को लेकर अल्लू अर्जुन के खिलाफ कॉन्ग्रेस नेता ने की शिकायत

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हमलों के बीच अल्लू अर्जुन पर एक कॉन्ग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज करवा दी है। यह शिकायत उनकी हालिया फिल्म पुष्पा 2 को लेकर दर्ज करवाई गई है। कॉन्ग्रेस नेता ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के एक सीन में पुलिस का अपमान किया गया है।

यह शिकायत थिन्मार मल्लाना ने मेडचाल जिले के एक थाने में दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि पुष्पा 2 फिल्म में एक जगह पर अल्लू अर्जुन एक स्वीमिंग पूल में पेशाब करते हैं जबकि वहाँ पर एक पुलिसकर्मी मौजूद होता है, जो कि पुलिस का अपमान करने वाला है। मल्लाना ने अल्लू अर्जुन के साथ ही फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ भी कार्रवाई की माँग की है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान के हैदराबाद के संध्या थिएटर में एक महिला की मौत हो गई थी। इसके बाद अल्लू अर्जुन पर FIR करवाई गई थी। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उन्हें जमानत मिल गई थी। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें द्बारा मंगलवार (24 दिसम्बर, 2024) को पूछताछ के लिए बुलाया है।