Thursday, February 13, 2025

हर साल 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं को ₹10 लाख की मदद, गौतम अडानी के बेटे ने शादी से पहले ‘मंगल सेवा’ का लिया संकल्प

7 फरवरी 2025 को गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत की शादी दिवा शाह से गुजरात के अहमदाबाद में होनी है। इससे पहले जीत अडानी ने ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। इसकी जानकारी खुद अडानी समूह के चेयरमैन ने ट्विटर/एक्स पर पोस्ट कर दी है।

गौतम अडानी ने कहा है, “मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं। जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है। एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा’ मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है।”

‘मंगल सेवा’ पहल के जरिए हर साल 500 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं की मदद की जाएगी। उन्हें 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद अडानी परिवार देगा। शादी से पहले जीत ने ऐसे 21 दिव्यांग नव दंपतियों से मुलाकात भी की है। उल्लेखनीय है कि जीत, अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं। यह भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। 8 एयरपोर्ट का प्रबंधन और विकास फिलहाल यह कंपनी कर रही है। इसके अलावा यह कंपनी के डिफेन्स, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर बिजनेस की जिम्मेदारी भी सँभाल रहे हैं।