Sunday, January 19, 2025

तमिलनाडु के मंदिर में महिलाओं के साथ अभद्रता, स्वेटर उतरवाए: वायरल वीडियो और हिन्दू संगठन के आरोप पर अधिकारी ने कहा- साल भर पहले की घटना

तमिलनाडु के डिंडीगुल में स्थित अबिरामी अम्मम मंदिर में महिलाओं के साथ अभद्रता की गई और उनके स्वेटर जबरदस्ती उतरवाए गए। उनको गालियाँ भी दी गईं। यह आरोप एक हिन्दू संगठन ने लगाए हैं। यह अभद्रता करने का आरोप मंदिर के प्रबन्धन में लगे एक गार्ड पर लगे हैं। इस घटना का एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ है।

मंदिर प्रशासन ने इस मामले में कहा है कि वायरल वीडियो एक वर्ष पुराना है। मंदिर प्रशासन ने कहा कि जिस व्यक्ति पर अभद्रता करने का आरोप है, वह गार्ड नहीं बल्कि स्थानीय व्यक्ति है, जिसे मंदिर की सेवा में पुलिस द्वारा लगाया गया है। मंदिर प्रशासन ने कहा है कि आरोप की जाँच की जाएगी और आरोपित को दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया जाएगा।

तमिलनाडु के डिंडीगुल में स्थित यह मंदिर भगवान शिव के कालांतक रूप को समर्पित है और यहाँ वह माँ पार्वती के साथ विराजते हैं।