Thursday, December 12, 2024

मंदिर की बावड़ी पर कब्जा, बना दी मजार: मध्य प्रदेश में ‘लैंड जिहाद’ के बाद गुस्से में हिन्दू संगठन, कहा- तुरंत कार्रवाई हो

मध्य प्रदेश के जबलपुर में हिन्दू संगठनों ने लैंड जिहाद का आरोप लगाया है। हिन्दू संगठनों ने कहा है कि सदियों पुराने एक मंदिर की बावड़ी को कब्जा करके मजार में तब्दील कर दिया गया है। हिन्दू संगठनों ने इसको लेकर कार्रवाई की माँग की है। इस जगह के इस्लामीकरण के आरोप भी लगाए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जबलपुर में ग्वारी घात स्थित प्राचीन बादशाह हलवाई मंदिर की बावड़ी पर कब्जा जमाया जा रहा है। यहाँ पर एक मजार का निर्माण किया गया है। हिन्दू सेवा परिषद नाम के एक संगठन ने इस मामले में कहा है कि यह एक हिन्दू स्थान है जहाँ इसके चिन्ह भी एकदम स्पष्ट हैं।

हिन्दू सेवा परिषद ने आरोप लगाया है कि ASI द्वारा संरक्षित होने के बाद भी इस बावड़ी पर कब्जा जमाया जा रहा है। हिन्दू सेवा परिषद ने कहा है कि इस बावड़ी में त्रिशूल और गणेश जी की प्रतिमाओं समेत तमाम साक्ष्य मौजूद हैं, लेकिन उनसे मुस्लिम छेड़छाड़ कर रहे हैं।

मुस्लिमों पर आरोप है कि वह इस जगह के चिन्ह मिटा रहे हैं और उन पर हरा रंग पोत रहे हैं। यहाँ एक कथित उर्स का आयोजन भी हो रहा है। हिन्दू सेवा परिषद ने इस मामले में जिला प्रशासन से कार्रवाई की माँग की है। उन्होंने इस जगह को खाली करवाने को कहा है।