Friday, December 27, 2024

फिरोजाबाद में हिंदू संगठन के लोगों ने 100+ गोवंश को छुड़ाया, मौके से मिले कुल्हाड़ी जैसे घातक हथियार: गायों को गोशाला भेजा गया

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित फरिहा इलाके में गोरक्षकों ने गो-तस्करों के चंगुल से 100 से अधिक गोवंशों को बचाया है। ये गोवंश चिरावली गाँव में पेड़ों से बँधे हुए मिले थे। हिंदू संगठनों की आने की भनक लगते ही गोतस्कर फरार हो गए थे। घटनास्थल पर हथौड़े, कुल्हाड़ी जैसे औजार पड़े मिले। हिंदू संगठनों ने पुलिस की मदद से सभी गोवंशों को विभिन्न गोशालाओं में पहुँचा दिया है।

हिंदू एकता समूह के नगर अध्यक्ष विष्णु ठाकुर ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि चिरावली इलाके में गोतस्करी हो रही है। इसके बाद उन्होंने अपनी टीम के लोगों को बुलाया और अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग इलाकों में खोजबीन शुरू कर दी। आखिरकार देर रात करीब 12 बजे चिरावली गाँव में पेड़ से बँधा हुआ गोवंशों का समूह मिला।