उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा के बाद विवादित जामा मस्जिद के सामने सत्यव्रत चौकी बनाई जा रही है। नींव रखने के दौरान यहाँ भूमि पूजन भी किया गया। इस दौरान शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने भूमि पूजन वाली जगह पर नवग्रह बनाकर दीप जलाए और विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने आटे से नवग्रह बनाए और उसके ऊपर दीप जलाकर पूजा की।
इस दौरान महिलाओं ने कहा कि चौकी बनने से वे बहुत खुश हैं, क्योंकि अब वे खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। उनका कहना है कि इस खुशी में वह मंदिर दीप जलाने जा रही हैं। मंदिर में दीप जलाने से पहले उन्होंने चौकी वाली जगह पर दीप जलाई। बता दें कि पुलिस चौकी बनाने से पहले जमीन की नपाई की गई थी। उसके बाद यहाँ पर भूमि पूजन किया गया था।