यूपी: गोंडा में जल निगम के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र कुशवाह को उनकी पत्नी ने वाइपर से पिटी.
— Rinku Yadav (@Rinkuyadav04) March 30, 2025
धर्मेंद्र ने आरोप लगाए कि पत्नी ने पास में रखे नीले ड्रम और सीमेंट की बोरियां दिखाकर सौरभ जैसा हाल करने की धमकी दी है #UttarPradesh #Gonda #CSKvsRR
pic.twitter.com/EPI0yvUEGw
वहीं, पत्नी ने दावा किया है कि पति ने उसपर झूठे आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पति चार बार गर्भपात करने को मजबूत कर चुका है। शिकायत में कहा कि धर्मेंद्र ने जुलाई 2024 में मारपीट की, जिसके बाद महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पति ने तलाक का केस दर्ज कराया और घर से निकाल दिया।
पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 2016 में उन्होंने पत्नी माया से प्रेम विवाह किया था। माया का रिश्तेदार नीरज मौर्या से अवैध संबंध चल रहा है। दावा किया कि 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई।
SI उमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि शनिवार (31 मार्च 2025) को दोनों पक्ष की ओर से शिकायत मिली है और जाँच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।