Monday, March 31, 2025

‘मेरठ हत्याकांड की तरह काटकर ड्रम में भरवा दूँगी’: जूनियर इंजीनियर को पत्नी ने वायपर से पीटकर दी धमकी, Video वायरल

उत्तरप्रदेश के गोंडा जिले में जल निगम विभाग के (जूनियर इंजीनियर) JE धर्मेंद्र कुशवाहा ने पत्नी पर मारपीट का आरोप लगाया है। पत्नी ने उन्हें मेरठ हत्याकांड की तरह ड्रम में चिनवाने की धमकी दी है। पत्नी द्वारा JE को वायपर से पीटने का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। JE पति ने पत्नी के खिलाफ नगर कोतवाली पुलिस से शिकायत भी दर्ज की है।

वहीं, पत्नी ने दावा किया है कि पति ने उसपर झूठे आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पति चार बार गर्भपात करने को मजबूत कर चुका है। शिकायत में कहा कि धर्मेंद्र ने जुलाई 2024 में मारपीट की, जिसके बाद महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पति ने तलाक का केस दर्ज कराया और घर से निकाल दिया।

पति धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि 2016 में उन्होंने पत्नी माया से प्रेम विवाह किया था। माया का रिश्तेदार नीरज मौर्या से अवैध संबंध चल रहा है। दावा किया कि 7 जुलाई 2024 को माया और नीरज को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और माया घर छोड़कर चली गई।

SI उमाशंकर उपाध्याय ने बताया कि शनिवार (31 मार्च 2025) को दोनों पक्ष की ओर से शिकायत मिली है और जाँच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।