केरल के अलाप्पुझा जिले में उत्पाद शुल्क विभाग ने गाँजे के साथ नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें CPI(M) की विधायक यू प्रतिभा का बेटा भी शामिल है। आरोप है कि थकाझी पुल के नीचे इन लोगों से गाँजा बरामद हुआ। हालाँकि, सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
कायमकुलम विधानसभा सीट से सीपीआई-एम की विधायक यू प्रतिभा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके बेटे से सिर्फ पूछताछ हुई थी। उन्होंने फेसबुक लाइव पर कहा, “जब मेरा बेटा दोस्तों के साथ बैठा था, तब अधिकारियों ने सवाल किए। लेकिन मीडिया ने उसे गाँजे के साथ गिरफ्तार दिखा दिया।” विधायक ने कहा, “अगर आरोप सही हैं तो मैं माफी माँगूँगी, लेकिन अगर गलत हैं तो मीडिया को माफी माँगनी चाहिए।”
उत्पाद शुल्क विभाग ने बताया कि समूह के एक सदस्य से गाँजा बरामद हुआ और सभी को धूम्रपान व गाँजा रखने के लिए गिरफ्तार किया गया। मामले की जाँच जारी है। विधायक के बेटे ने भी सोशल मीडिया पर आरोपों को नकारा है।