Saturday, June 21, 2025

’16-17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में होगी हिंसा, नींव हिला देंगे’ : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, वीडियो सामने आई

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हाल में अयोध्या में बने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कहा कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी।

उसने अपनी वीडियो के पीछे जो बैकग्राउंड में तस्वीर लगाई की उसमें भी राम मंदिर की फोटो है। पन्नू की धमकियाँ उस समय आई हैं जब भारत में सिख नरसंहार के 40 बरस पूरे हो रहे हैं।

पन्नू ने वीडियो में 16 नवंबर को मिसिसागुआ में और ब्रैम्पटन में 17 नवंबर को हिंदू मंदिर पर हमले की धमकी दी है। उसने कहा है कि वो मोदी की राजनीति का खात्मा कर देगा।

बता दें कि पन्नू ने इससे पहले एयर इंडिया की उड़ानों पर हमले की धमकी दी थी। उसने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से कहा था कि वे भारत यात्रा न करें क्योंकि इस बीच विमान पर वह हमला करेंगे।