उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में 23 दिसंबर को पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 3 खालिस्तानी आतंकियों के तार इंग्लैंड से जुड़े पाए गए हैं। इन सभी को बैकअप आतंकी कुलवीर सिंह सिद्धू द्वारा मिल रहा था। कुलवीर ने ही लंदन से इन तीनों के फर्जी आधार कार्ड भेजे थे। कुलवीर NIA की लिस्ट में वांटेड है और उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित है।
मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी कुलवीर सिंह के ही कहने पर होटल हरजी में रुके थे। उसी ने लंदन से जसपाल उर्फ़ सनी के मोबाइल पर तीनों आतंकियों के आधार कार्ड बतौर पहचान पत्र लगाने के लिए भेजे थे। पता चला है कि डेढ़ साल पहले जब कुलवीर पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में गाँव गजरौला जयती आया था तब उसकी सनी से मुलाकात हुई थी।
UP पुलिस ने बाद में सनी को भी जेल भेज दिया था। बताते चलें कि कुलवीर पंजाब के VHP नेता विकास प्रभाकर की हत्या कर के पहले ग्रीस और फिर लंदन भाग गया था। मारे गए खालिस्तानियों का पंजाब पुलिस ने 750 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पीछा किया था। वे 10 लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर संभवत: तीनों आतंकी एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहे थे।