कोलकाता के परगना में नोदाखाली थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक करोड़पति चोर को गिरफ्तार किया है। इसका नाम अमित दत्ता है। वह भेटकाखाली गाँव का निवासी है। 6 दिन की पुलिस हिरासत के दौरान हुई पूछताछ में अमित की असलियत सामने आई।
रविवार (1 जून 2025) को राजापुर थाना क्षेत्र के घोषालचक इलाके के हालदारपाड़ा में एक चोरी की सूचना मिली थी। मौके पर पहुँची पुलिस ने एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ लिया। शुरुआत में उसने अपना नाम गलत बताया, लेकिन पूछताछ के दौरान उसने सही नाम बताया।
मंगलवार (3 जून, 2025) रात जब पुलिस उसे उसके घर लेकर गई, तो वहाँ का नजारा देख अधिकारी भी हैरान रह गए। उसका तीन मंजिला आलीशान मकान संगमरमर व महंगे टाइल्स से बना है। हर कमरे में कीमती लकड़ी का फर्नीचर, झूमर, बड़ा बाथटब, एक्सरसाइज मशीनें, दो मोटरसाइकिलें, सीसीटीवी कैमरे और फलों-फूलों का बगीचा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमित करीब 13-14 साल पहले महेशतला से यहाँ आया था और सातगछिया क्षेत्र में जमीन लेकर यह घर बनाया। वह मिलनसार था, लेकिन उसे चोर के तौर पर कोई नहीं जानता था।