Saturday, March 15, 2025

मुरादाबाद की मंडी में साथियों के साथ गोकशी कर रहा था शाहेदीन, स्थानीय लोगों ने पकड़ पीटा: इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकशी के आरोप में पकड़े गए शाहेदीन की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शाहेदीन को एक दिन पहले मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति चौकी के पास गोकशी करते हुए पकड़ा गया था। मौके पर गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने घायल शाहेदीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर मेरठ रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शाहेदीन और उसके तीन साथियों पर गोकशी का केस दर्ज किया गया था। घटना के दौरान तीन आरोपित भाग गए थे, जबकि शाहेदीन को भीड़ ने पकड़ लिया।

अब शाहेदीन की मौत के बाद पुलिस पिटाई करने वालों पर भी केस दर्ज कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि अगर मृतक के परिवार से तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी। मंडी समिति परिसर में गोकशी की यह तीसरी घटना है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।