उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गोकशी के आरोप में पकड़े गए शाहेदीन की मेरठ के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। शाहेदीन को एक दिन पहले मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति चौकी के पास गोकशी करते हुए पकड़ा गया था। मौके पर गुस्साई भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने घायल शाहेदीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर मेरठ रेफर कर दिया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शाहेदीन और उसके तीन साथियों पर गोकशी का केस दर्ज किया गया था। घटना के दौरान तीन आरोपित भाग गए थे, जबकि शाहेदीन को भीड़ ने पकड़ लिया।
उक्त संबंध में थाना मझोला पर मुकदमा पंजीकृत है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) December 31, 2024
अब शाहेदीन की मौत के बाद पुलिस पिटाई करने वालों पर भी केस दर्ज कर रही है। एसपी सिटी ने कहा कि अगर मृतक के परिवार से तहरीर मिलती है, तो कार्रवाई की जाएगी। मंडी समिति परिसर में गोकशी की यह तीसरी घटना है, जिससे इलाके में तनाव का माहौल है।