Saturday, July 5, 2025

नेवी क्लर्क विशाल यादव जासूसी में गिरफ्तार, ISI को दी ऑपरेशन सिंदूर की गोपनीय जानकारी: पाकिस्तानी महिला के जरिए भेजी संवेदनशील डिटेल्स

राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने नौसेना मुख्यालय में तैनात क्लर्क विशाल यादव को जासूसी के गंभीर आरोप में हिरासत में लिया है। हरियाणा का रहने वाला विशाल पाकिस्तानी महिला प्रिया शर्मा को भारतीय नौसेना और रक्षा इकाइयों की गोपनीय जानकारी पैसे के बदले दे रहा था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर की संवेदनशील जानकारी भी उसने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को लीक की। विशाल को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी, जिसके चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए उसने यह खतरनाक कदम उठाया।

पुलिस को विशाल के मोबाइल से कई अहम सबूत मिले, जिसमें उसकी प्रिया शर्मा से चैट और लेनदेन के रिकॉर्ड शामिल हैं। वह क्रिप्टोकरेंसी और बैंक खातों के जरिए पैसे ले रहा था। जयपुर में खुफिया एजेंसियाँ उससे गहन पूछताछ कर रही हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस जासूसी रैकेट में और कौन-कौन शामिल है।

इस घटना ने राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। जाँच में पता चला कि विशाल ने कई रणनीतिक दस्तावेज लीक किए, जो देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हो सकता है।