Monday, February 24, 2025

‘मोटापे’ के खिलाफ PM मोदी ने छेड़ा अभियान, नेता-अभिनेता समेत 10 बड़ी हस्तियों को किया चैलेंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटापे के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट एक्स पर 10 प्रमुख हस्तियों को चैलेंज किया है कि वे अपने खाने में खाद्य तेल की खपत को 10% कम करें।

प्रधानमंत्री ने इन हस्तियों से अपील की कि वे भी 10-10 अन्य लोगों को इस चुनौती में शामिल करें ताकि यह आंदोलन और बड़ा हो सके।

प्रधानमंत्री ने जिन 10 लोगों को चैलेंज किया है, उनमें शामिल हैं:

आनंद महिंद्रा – महिंद्रा समूह के चेयरमैन
उमर अब्दुल्ला – जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री
मनु भाकर – ओलंपिक विजेता शूटर
मीराबाई चानू – ओलंपिक विजेता वेटलिफ्टर
मोहनलाल – अभिनेता और निर्माता
नंदन नीलेकणी – इंफोसिस के सह-संस्थापक
आर माधवन – अभिनेता
श्रेया घोषाल – गायिका
दिनेश लाल यादव निरहुआ – अभिनेता और बीजेपी सांसद
सुधा मूर्ति – इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोटापा कई स्वास्थ्य समस्याओं जैसे हृदय रोग, टाइप 2 डायबिटीज, स्ट्रोक, और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए, यह आवश्यक है कि लोग अपने खान-पान में सुधार करें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएँ।