Friday, December 27, 2024

जिस जामा मस्जिद ढाँचे को लेकर है विवाद, उसके सामने चौकी बना रही संभल पुलिस: सर्वे के दौरान कट्टरपंथियों ने कर दिया था हमला

उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित शाही जामा मस्जिद ढाँचे के पास पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। यह चौकी शाही जामा ढाँचे के सामने खाली पड़े हुए मैदान में बनाई जाएगी। इसको लेकर प्रशासन ने जगह चिह्नित करके जमीन की नपाई भी कर ली है। निर्माण कार्य भी जल्दी ही शुरू होगा। संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग शाही जामा मस्जिद कहते हैं, उसे हिंदू समाज के लोग हरिहर मंदिर बताते हैं। हिंदू समाज का कहना है कि मंदिर को तोड़कर उस पर मस्जिद बनाया गया है। इसको लेकर हिंदू समाज ने कोर्ट में याचिका भी दी है। कोर्ट के आदेश पर यहाँ 24 नवंबर को सर्वे कराया जा रहा था। उस दौरान कट्टरपंथी मुस्लिमों की भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था।

इस हमले में कई पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए थे। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस मामले में संभल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लगभग 140 दंगाइयों की पहचान की है। पुलिस ने अब तक 50 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 90 अन्य दंगाइयों की तलाश की जा रही है।