Wednesday, March 26, 2025

सैफ अली खान पर हमला केस में नया ट्विस्ट: शरीफुल इस्लाम से मैच नहीं हुए फिंगरप्रिंट, जहाँगीर की तलाश में बंगाल पहुँची मुंबई पुलिस

सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम शहजाद के गिरफ्तार होने के बाद अभी इस मामले में जाँच बंद नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सैफ के घर पर जो फिंगर प्रिंट लिए वो शरीफुल इस्लाम से मैच नहीं हो रहे।

मुंबई पुलिस ने फिंगर प्रिंट की जाँच सीआईडी के पास भेजकर कराई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इसी जाँच में सैंपल नेगेटिव आए हैं। अब पुलिस हर एंगल की और गहनता से जाँच कर रही है।

ये भी सामने आया है कि मुंबई पुलिस अपनी पड़ताल करते करते बंगाल तक पहुँच गई। यहाँ उन्हें जहाँगीर शेख नाम के शख्स की तलाश है। शरीफुल इस्लाम इसी नाम के व्यक्ति की आईडी पर सिम इस्तेमाल करता था।