उत्तर प्रदेश के संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में दिल्ली का कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने संभल हिंसा मामले में दिल्ली के बाटला हाउस से आरोपित अदनान और उसके साथी रिहार को गिरफ्तार किया है। आशंका है कि पुलिस से बचने के लिए कई दंगाई भागकर दिल्ली में आ छिपे हैं। पुलिस की दिल्ली के जामिया, ओखला, जफराबाद, सीलमपुर इलाकों पर विशेष नजर है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदनान का घर सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर से 100 मीटर की दूरी पर है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर अदनान को गिरफ्तार किया। अदनान पर आरोप है कि उसने अपने साथियों के साथ पुलिस पर पथराव और आगजनी की थी। उसके साथ ही रिहार को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि शरण देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, अदनान हिंसा के बाद दिल्ली के जामिया इलाके में अपने दोस्तों के साथ छिपा था। जाँच में यह भी सामने आया कि हिंसा के बाद कई और दंगाई दिल्ली में छिपे हो सकते हैं, जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली के ओखला, जफराबाद और सीलमपुर इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है।
बात दें कि संभल हिंसा में दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव किया और गाड़ियों में आग लगा दी थी। पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बल प्रयोग किया था। इस दौरान हिंसा में 5 लोगों की जान गई थी, तो वरिष्ठ अधिकारियों समेत कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।