उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में हिंदू सफाई कर्मचारियों ने बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी से होने वाले कचरे को साफ करने से साफ इंकार कर दिया है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर कहा कि नगर निगम शाहजहाँपुर, तिलहर, जलालाबाद, पुवायाँ और अन्य नगर पंचायतों में काम करने वाले हिंदू कर्मचारी कुर्बानी के बड़े जानवरों का अवशेष नहीं उठाएँगे।
कर्मचारियों का कहना है कि जिस समुदाय ने कुर्बानी की, वही इसका कचरा साफ करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनसे जबरदस्ती कचरा उठवाया गया, तो पूरे जिले में हिंदू सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएँगे, जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस फैसले से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है, और मामले को सुलझाने के लिए बातचीत शुरू हो गई है।
यूपी के शाहजहांपुर के हिंदू सफाई कर्मचारियों ने बकरीद पर दी जाने वाली कुर्बानी के कचरे के अवशेष को साफ करने से साफ इंकार कर दिया है उनका कहना है कि नीरिह सांड, बैल और गाय भैंस के अवशेष उठाने से उनका भी धर्म भ्रष्ट होता है और ये उठाना उनका काम नहीं है यदि ऐसा हुआ तो वो सब हड़ताल… pic.twitter.com/Qn28me6Yin
— धर्मों रक्षति रक्षित: (@surender_vhp) June 5, 2025
कर्मचारियों का कहना है कि वे अपनी धार्मिक भावनाओं का सम्मान चाहते हैं और इस काम को करने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए।