Sunday, March 16, 2025

महाशिवरात्रि पर दिल्ली की यूनिवर्सिटी में छात्रों को नॉनवेज परोसने पर बवाल, ABVP ने बताया- SFI के गुंडों ने की जबर्दस्ती, मारपीट

दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि के दिन मेस में नॉनवेज खाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। छात्रों के दो गुट, ABVP और SFI, आपस में भिड़ गए। ABVP का कहना था कि महाशिवरात्रि पर शाकाहारी खाना होना चाहिए, क्योंकि कई छात्र व्रत रख रहे थे। मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन SFI के लोगों ने हंगामा किया।

ABVP ने कहा, “महाशिवरात्रि के अवसर पर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्रों ने व्रत रखा था। दोपहर में कुछ छात्र व्रत का खाना खा रहे थे। तभी वामपंथी गुंडों ने जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। जब मेस में सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तो SGI से जुड़े लोगों ने जबरन नॉन वेज खाना परोसा। इसके बाद वे मारपीट करने लगे।”

दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात शांत किए, लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है और मामले की जाँच कर रहा है।