दिल्ली की साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि के दिन मेस में नॉनवेज खाने को लेकर बड़ा बवाल हो गया। छात्रों के दो गुट, ABVP और SFI, आपस में भिड़ गए। ABVP का कहना था कि महाशिवरात्रि पर शाकाहारी खाना होना चाहिए, क्योंकि कई छात्र व्रत रख रहे थे। मेस में सात्विक भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। लेकिन SFI के लोगों ने हंगामा किया।
ABVP ने कहा, “महाशिवरात्रि के अवसर पर साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में छात्रों ने व्रत रखा था। दोपहर में कुछ छात्र व्रत का खाना खा रहे थे। तभी वामपंथी गुंडों ने जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। जब मेस में सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तो SGI से जुड़े लोगों ने जबरन नॉन वेज खाना परोसा। इसके बाद वे मारपीट करने लगे।”
Shocking! On Mahashivratri, SFI goons at SAU forcibly tried to break students’ fast by forcing non-veg on them, abusing, and assaulting them!
— ABVP (@ABVPVoice) February 26, 2025
Religious freedom is a constitutional right! Why is it under attack on campus? Will the so-called secular brigade stay silent now?
ABVP… pic.twitter.com/qZYDFx3sMi
दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हालात शांत किए, लेकिन अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है और मामले की जाँच कर रहा है।