Thursday, March 13, 2025

क्या इमरान प्रतापगढ़ी से निकाह करेंगी इकरा हसन? जानिए कॉन्ग्रेस सांसद से नाम जोड़े जाने पर क्या बोलीं सपा की महिला MP

कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कॉन्ग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से अपनी शादी की अफवाहों को पूरी तरह नकारा है। उन्होंने शालिनी कपूर तिवारी के पॉडकॉस्ट में कई मुद्दों पर बात करते हुए इस अफवाह पर अपनी सफाई 37 मिनट 47 सेकेंड के बाद दी।

इकरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके और इमरान प्रतापगढ़ी के बीच किसी भी प्रकार की निकाह योजना नहीं है। उन्होंने कहा, “इन बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। ऐसी बातें किसी लड़की के लिए चलाना बेहद गलत है। मुझे बहुत ज्यादा अफसोस होता है ये देखकर। ऐसी वीडियो बनाना बंद कर दें। मुझे और मेरे परिवार को बहुत ज्यादा तकलीफ होती है।”

उन्होंने यह भी बताया कि वे इस समय अपने कार्यों और जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं, और अभी शादी या अन्य व्यक्तिगत मामलों के बारे में सोचने का समय नहीं है।