Wednesday, June 4, 2025

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के भीतर RCB की जीत का मन रहा था ‘सरकारी जश्न’, बाहर भगदड़ में दम तोड़ रहे थे फैन्स: रिपोर्ट्स में 7 मौतों का दावा, दर्जनों हताहत

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की IPL 2025 जीत के जश्न में बुधवार (4 जून 2025) की शाम भगदड़ मच गई। बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए, जिससे गेट नंबर 1 पर हजारों प्रशंसकों में अफरा-तफरी फैल गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक महिला शामिल है। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 18 साल बाद RCB की ट्रॉफी जीत का उत्साह इतना था कि भीड़ बेकाबू हो गई। लोग स्टेडियम में घुसने की कोशिश में गेट तोड़ने लगे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, लेकिन स्थिति संभली नहीं। घायलों को बोवरिंग और वैदेही अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच, बाहर लोगों के मारे जाने खबरें आती रही, तो स्टेडियम के अंदर कॉन्ग्रेस नेता और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार टीम को सम्मानित करते रहे।

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) द्वारा आयोजित इस विक्ट्री परेड में सुरक्षा इंतजाम नाकाफी रहे। प्रशंसकों ने आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। बेंगलुरु पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है, हालाँकि मृतकों की पहचान अभी नहीं बताई गई है।