Wednesday, June 11, 2025

लड़कियों को गोरखुपर से ले जाने वाले थे नेपाल, उससे पहले ही बॉर्डर पर पकड़े गए लव जिहादी अयान, बासित और अरबाज: सोशल मीडिया के जरिए फँसाते थे

भारत-नेपाल सीमा सोनौली में तीन मुस्लिम युवकों को हिंदू लड़कियों को नेपाल ले जाते पकड़ा गया। यूपी के आजमगढ़ निवासी अयान खान, बासित खान और मोहम्मद अरबाज ने इन लड़कियों को सोशल मीडिया पर फँसाया। फिर बहला फुसलाकर नेपाल ले जा रहे थे। कुछ रिपोर्ट्स में इस मामले को लव जिहाद भी बताया जा रहा है।

सोमवार (09 मई 2025) सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीनों आरोपितों को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, हिंदू लड़कियों में एक युवती जौनपुर की है, जो मुंबई में नौकरी करती है। युवती को पहले प्रेम-जाल में फँसाया, फिर उसके माध्यम से गोरखपुर की दो नाबालिग लड़कियों को भी अपने जाल में उलझाया।

कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि अयान, बासित और अरबाज दो साल से सोशल मीडिया तीनों लड़कियों से दोस्ती की। फिर उन्हें बहलाया-फुसलाकर गोरखपुर बुलाया और यहाँ से नेपाल लेकर जाने की फिराक में थे। उन्होंने कहा कि फिलहाल नेपाल ले जाने के कारण की जाँच की जा रही है।