पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। वहीं उसके भारत पहुंचने से पहले राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल और स्वाट कमांडो की कई जगहों पर तैनाती की गई है।
बता दें कि, तहव्वुर राणा को अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के करीब 16 साल बाद प्रत्यर्पित किया गया है। यहाँ पहुँचने के बाद सबसे पहले उसे एनआईए की तरफ से आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद उसे एनआईए के विशेष अदालत में वर्चुअली पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मुबंई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा।
कौन है तहव्वुर राणा?
तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है। वह अमेरिका में पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है। डेविड कोलमैन हेडली 26/11 हमलों का एक बड़ा साजिशकर्ता था और उसने हमले से पहले मुंबई में कई जगहों की रेकी (जाँच) की थी। तहव्वुर राणा को अक्टूबर 2009 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने शिकागो से गिरफ्तार किया था।