Sunday, April 20, 2025

NIA और रॉ के कब्जे में 26/11 का साजिशकर्ता आतंकी तहव्वुर राणा, दिल्ली में कमांडो तैनात: एयरपोर्ट से लेकर कोर्ट तक सुरक्षा सख्त

मुंबई में 26/11 आतंकी हमले का आरोपित तहव्वुर राणा थोड़ी देर में अमेरिका से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर भारत के अधिकारियों (NIA और रॉ) के साथ लाया जाएगा। उसके आने से पहले दिल्ली में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, तहव्वुर राणा को पालम एयरपोर्ट से बख्तरबंद वाहन में सीधे एनआईए के मुख्यालय ले जाया जाएगा।

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। वहीं उसके भारत पहुंचने से पहले राजधानी दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल और स्वाट कमांडो की कई जगहों पर तैनाती की गई है।

बता दें कि, तहव्वुर राणा को अमेरिका में उसकी गिरफ्तारी के करीब 16 साल बाद प्रत्यर्पित किया गया है। यहाँ पहुँचने के बाद सबसे पहले उसे एनआईए की तरफ से आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा। जिसके बाद उसे एनआईए के विशेष अदालत में वर्चुअली पेश किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मुबंई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड को तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जाएगा।

कौन है तहव्वुर राणा?

तहव्वुर हुसैन राणा पाकिस्तान मूल का कनाडाई नागरिक है। वह अमेरिका में पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी रहा है। डेविड कोलमैन हेडली 26/11 हमलों का एक बड़ा साजिशकर्ता था और उसने हमले से पहले मुंबई में कई जगहों की रेकी (जाँच) की थी। तहव्वुर राणा को अक्टूबर 2009 में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ने शिकागो से गिरफ्तार किया था।