OpIndia is hiring! click to know more
Saturday, April 12, 2025

जिस सिपाही को तेज प्रताप यादव ने नचवाया वह लाइन हाजिर, लेकिन सस्पेंड करने की धमकी देने वाले लालू के बेटे पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का ही चालान

बिहार में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की होली की मस्ती अब उन पर भारी पड़ रही है। होली कार्यक्रम के दौरान शनिवार (15 मार्च 2025) को पटना में अपने आवास पर तेज प्रताप ने सिपाही दीपक को ठुमका लगाने का ऑर्डर दिया था। उन्होंने कहा, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, गाना बजाएँगे, ठुमका लगाओ, वरना सस्पेंड कर देंगे। बुरा मत मानो, होली है।” सिपाही ने डांस किया, लेकिन अब पटना SSP अवकाश कुमार ने इसे अनुशासनहीनता मानकर उसे सिक्योरिटी ड्यूटी से हटा दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक को पुलिस लाइन भेजा गया और उसकी जगह दूसरे जवान को लगाया गया। वहीं, तेज प्रताप पर नाममात्र की कार्रवाई हो रही है, जबकि उन्होंने ही दीपक को डांस करने पर मजबूर किया था, वो भी सस्पेंड करने की धमकी देकर। अब होली के दिन बिना हेलमेट स्कूटी चलाने का चालान हो रहा है।

वीडियो में तेज प्रताप रंगों में डूबे मंच पर बैठे दिखे थे, जहाँ उन्होंने सिपाही को डांस करने पर मजबूर किया था।