यूपी ATS की वाराणसी यूनिट ने सर्विलांस की मदद से उसे पकड़ा है। जाँच में सामने आया कि तुफैल पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक के नेता मौलाना शाद रिजवी के वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करता था। इसके अलावा गजवा-ए-हिंद अभियान, बाबरी मस्जिद का बदला लेने और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी संदेश साझा किए थे।
अधिकारियों के अनुसार, तुफैल ने पाकिस्तान के व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक वाराणसी के अन्य लोगों को भी भेजा था। इसके जरिए वह मुस्लिम लोगों से समर्थन माँग रहा था। उसने राजघाट, नमोघाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला, निजामुद्दीन औलिया की तस्वीरे और उनसे जुड़ी जानकारियों पाकिस्तान के कुछ नंबरों पर शेयर की हैं।
इसके अलावा, तुफैल फेसबुक के माध्यम से फैसलाबाद पाकिस्तान निवासी नफीसा नाम की एक महिला के 4 महीने से संपर्क में था, जिसका पति पाकिस्तानी फौज में हैं। अब ATS उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है।