उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ऐसे मुस्लिम युवक का पता चला है जो हिन्दू परिवार में पहचान बदल कर रह रहा था। आरोपित का नाम मैनुद्दीन उर्फ़ बिलाई अंसारी है। वह खुद को 12 साल पहले नथुनी गौड़ के घर से गुम हुआ बेटा सुभाष बता रहा था। लगभग 10 दिन पहले मैनुद्दीन गौड़ परिवार में योगी के वेश में आया था।
यह मामला देवरिया के थानाक्षेत्र बनकटा का है। यहाँ मैनुद्दीन ने खुद को गुम हुआ सुभाष बताया। नथुनी का परिवार उसके झाँसे में आ गया। मैनुद्दीन वहीं रहने लगा। कुछ समय बाद सुभाष की पत्नी को शक होने लगा कि मैनुद्दीन झूठ बोल रहा है। महिला ने चेक करवाया तो मैनुद्दीन की पोल खुल गई। वह मऊ जिले के दोहरीघाट इलाके में रहने वाला मुस्लिम निकला।
देवरिया- हिंदू परिवार के साथ 10 दिनों से रह रहे मुस्लिम युवक की खुली पोल।
— Satyamev Times (@SatyamevL) December 29, 2024
जोगी के वेश में आया था युवक, वीडियो वायरल होने पर खुली पोल।
मऊ का रहने वाला निकला बहुरूपिया मुस्लिम युवक बीलाई अंसारी।
बनकटा थाना के अघाव गांव का मामला।@DeoriaPolice @dmdeoria @myogioffice @AdgGkr @UPGovt pic.twitter.com/n8sZEFXpEO
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मैनुद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पता चला कि मैनुद्दीन नथुनी के परिवार में पूरी तैयारी के साथ आया था। इन तैयारियों में हिन्दुओं के तौर तरीके सीखना भी शामिल है। मैनुद्दीन का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ जिससे ग्रामीणों को उसका झूठ पकड़ने में मदद मिली।