#BREAKING: US Justice Department has announced it has charged a “former Indian intelligence officer” – identified as Vikas Yadav – for allegedly directing a foiled plot to murder a Khalistani designated terrorist Gurpatwant Singh Pannun. Wanted now by the FBI. FBI Poster issued. pic.twitter.com/Bl3VhEpcg9
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) October 18, 2024
यूएस न्याय विभाग ने यादव पर न्यूयॉर्क के जिला न्यायलय में यादव के खिलाफ आरोप लगाए। उनसे पहले इस मामले में 53 वर्षीय निखिल गुप्ता पर आरोप लगाया गया था। निखिल पर विकास के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचने का इल्जाम है। हत्या की साजिश रचने की शुरुआत 2023 को हुई थी।
विकास की बात करें तो अमेरिका का कहना है कि वो अब कोई सरकारी अधिकारी नहीं हैं और फिलहाल फरार हैं। अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा, “एफबीआई हिंसा की घटनाओं को स्वीकार नहीं करेगी। इसके अलावा अमेरिका में रहने वाले लोगों से बदला लेने की कोशिश को भी स्वीकर नहीं करेी।”