Tuesday, June 10, 2025

नमाज़ पढ़ाने के बहाने मौलवी ने किया युवती का रेप, गर्भवती होने के बाद छोड़कर भागा: गोरखपुर में शिकायत दर्ज, ताजुद्दीन की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक युवती ने मस्जिद के मौलवी के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। मौलवी की पहचान ताजुद्दीन के तौर पर हुई है। पीड़िता ने बताया कि मौलवी ने उसे प्रेम का झाँसा देकर फँसाया था, फिर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे।

पूरा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र का है। यहाँ मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र के अलीनगर में रहने वाला ताजुद्दीन पीड़िता के गाँव में नमाज पढ़ाता था। पीड़िता भी उसके पास पढ़ती थी। इसी दौरान ताजुद्दीन ने उसे फँसाकर संबंध बनाए। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने दोबारा निकाह की बात कही, लेकिन बाद में पलट गया।

पीड़िता अब 8 माह की प्रेग्नेंट है। वहीं मौलवी फरार है। उसका फोन नंबर भी बंद है। युवती ने परेशान होकर इस संबंध में शिकायत दी है। पुलिस ने ताजुद्दीन के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाने, झूठे वादे पर विश्वास में लेकर यौन शोषण करने और गर्भवती छोड़कर फरार होने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित मौलवी की तलाश कर रही है।