देवास के विकास नगर चौराहे पर स्थित प्राचीन कालका माता मंदिर में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। इस घटना में माता की प्रतिमा भी खंडित हो गई, जिससे हिंदू संगठनों और श्रद्धालुओं की भावनाओं को गहरी चोट पहुँची है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुँचे और पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर एफएसएल टीम भी जाँच के लिए पहुँची।
देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए। सोलंकी ने यह भी भरोसा दिलाया कि इस मामले में पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी।
घटना के बाद हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताते हुए प्रशासन से जल्द न्याय की माँग की है। फिलहाल इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।