Wednesday, June 4, 2025

देश की जासूसी करने वाले एक और यूट्यूबर जसबीर सिंह को पुलिस ने पंजाब से पकड़ा, ज्योति मल्होत्रा-दानिश के साथ मिले लिंक: 3 बार जा चुका है पाकिस्तान, सबूत मिटाने की भी कोशिश की

ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और यूट्यूबर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने मोहाली से यू्ट्यूबर जसबीर सिंह को पकड़ा है। आरोप है कि सिंह PIO के शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में था।

यूट्यूबर की गिरफ्तारी के संबंध में पंजाब के DGP गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टेट स्पेशन ऑपरेशन सेल (SSOC) ने मोहाली के रूपनगर में महालन गाँव निवास जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है।

जसबीर सिंह ‘जान महल’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाता है। सिंह हरियाणा से जासूसी के आरोप में पकड़ी गई ज्योति मल्होत्रा और दानिश समेत पाकिस्तान के अन्य अधिकारियों के संपर्क में भी था। जाँच में यह भी सामने आया कि दिल्ली में पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भी जसबीर सिंह शामिल हुआ है।

जसबीर सिंह 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान जा चुका है। उसके मोबाइल फोन से कापी पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। बताया गया कि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद जसबीर ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सबूत मिटाने की भी कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, फिलहाल पुलिस मामले की पूरी जाँच कर रही है। मोहाली जिले में जसबीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।