दिल्ली में कोरोना मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नाकाम रहे हैं। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी अपनी नाकामियों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराने से बाज नहीं आ रही है। सोमवार (17 मई 2021) को ‘आप’ ने वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला।
आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया। इसमें उन देशों की सूची का उल्लेख किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पीएम मोदी ने भारतीयों से वोट माँगे, लेकिन वैक्सीन विदेशों में भेज रहे हैं। ‘आप’ द्वारा जारी की गई इन देशों की सूची में मुस्लिम-बहुल राष्ट्र हैं और सबसे ऊपर भारत के कट्टर विरोधी पाकिस्तान का नाम है।
‘आप’ ने बेबुनियाद आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी भारतीयों से वोट माँगते हैं और मदद इस्लामिक देशों की करते हैं। नफरत और भ्रामक सूचनाएँ फैलाने को लेकर केजरीवाल सरकार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें सच से रूबरू करवाया।
भारत ने 95 देशों को की वैक्सीन सप्लाई
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कोरोना महामारी के इस दौर में भारत ने वैश्विक समुदाय के समक्ष मदद का हाथ बढ़ाया है। न केवल इस्लामिक देशों को बल्कि संयुक्त राष्ट्र शांति सेना सहित कुल 95 देशों को वैक्सीन उपलब्ध कराई है।
हालाँकि, पाकिस्तान को COVAX के माध्यम से एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन प्राप्त हुई है। यह एक विश्वव्यापी पहल है, जिसका उद्देश्य Gavi, वैक्सीन एलायंस, द कोएलिशन फॉर एपिडेमिक प्रिपेयर्डनेस इनोवेशन और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्देशित COVID-19 वैक्सीन तक समान पहुँच है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया COVAX को अपनी स्वदेशी वैक्सीन देने के लिए अनुबंधित है। ऐसे में भारत यह तय नहीं कर सकता कि Gavi वैक्सीन के साथ क्या करता है और किसे दान करता है। भारत भी Gavi के लाभार्थियों में से एक है। इसलिए, ‘आप’ द्वारा भारत सरकार पर पाकिस्तान को वैक्सीन दान करने का आरोप लगाना पूरी तरह से गलत है।
हालाँकि, AAP के ट्वीट में भारत द्वारा दी गई वैक्सीन प्राप्त करने वाले देशों की सूची में पाकिस्तान का जिक्र सबसे पहले देश के रूप में किया गया है। स्पष्ट रूप से ‘आप’ ने इसके जरिए लोगों के बीच केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की है। ‘आप’ के अनुसार, भारत ने अपने कट्टर विरोधी पाकिस्तान को टीके उपलब्ध कराए हैं, जबकि ऐसा नहीं है।
🇸🇷Suriname
— AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2021
🇦🇬Antigua & Barbuda
🇨🇩Democratic Republic of the Congo
🇦🇴Angola
🇬🇲Gambia
🇰🇭Cambodia
🇰🇪Kenya
🇱🇸Lesotho
🇷🇼Rwanda
🇸🇹São Tomé and Príncipe
🇸🇳Senegal
🇬🇹Guatemala
🇨🇦Canada
🇲🇱Mali
🇸🇩Sudan
🇱🇷Liberia
🇲🇼Malawi
🇺🇬Uganda
🇳🇮Nicaragua
🇬🇾Guyana
🇯🇲Jamaica
🇬🇧UKTogo
🇹🇬Togo
🇩🇯Djibouti
सोशल मीडिया यूजर्स ने उन देशों की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें आम आदमी पार्टी ने छोड़ दिया था। यूजर्स के अनुसार केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार की छवि बिगाड़ने के लिए इस तरह की भ्रामक सूचनाओं का सहारा लिया है, जिसे उन्होंने पोस्ट करने से पहले जाँचना भी उचित नहीं समझा।
🇨🇲Cameroon
— AAP (@AamAadmiParty) May 17, 2021
🇲🇷Mauritania
🇦🇱Albania
🗺️Eswatini
मोदी जी, हमारी Vaccine इन देशों में क्यों भेजी?
केवल मुस्लिम राष्ट्रों को उजागर करने में AAP की क्षुद्र राजनीति को कई लोगों ने ट्विटर पर जगजाहिर कर दिया।
The original tweet listing only muslim countries was at 11.55.
— Col Abhishek Raj Bajpai, SM (Veteran) (@abhishekshubhra) May 17, 2021
When called out for promoting Islamophobia @AamAadmiParty tweeted this including other countries at 1.53. Full two hours later. https://t.co/td6tAAAnu6
बता दें कि केजरीवाल सरकार दिल्ली में कोरोना मरीजों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ देने में पूरी तरह से विफल रही है। इसको लेकर “आप” आए दिन अपने बचाव के लिए क्षुद्र राजनीति का सहारा लेती रहती है।
गुरुवार (13 मई 2021) को उसने सरप्लस (अतिरिक्त) ऑक्सीजन का ऐलान करते हुए कहा कि जरूरतमंद राज्यों को यह दिया जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन की आपूर्ति, वितरण और उपयोग का ऑडिट करने के लिए एक पैनल की स्थापना के बाद की गई है।