शराब घोटाले में दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री (Delhi Deputy CM) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर CBI छापे के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भड़क गए हैं। पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने जी न्यूज (ZeeNews) की एंकर के साथ बदतमीजी की। वे नाम के साथ ‘जी’ नहीं लगाने से भड़क गए थे।
दरअसल, सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर एंकर अदिति त्यागी शुक्रवार (19 अगस्त 2022) को जी न्यूज पर एक शो को होस्ट कर रही थीं। इस शो में भाजपा की तरफ से शहजाद पूनावाला और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज को बुलाया गया था।
जब एंकर अदिति ने भारद्वाज से सवाल पूछा तो वह भड़क गए। लाइव शो के दौरान वह महिला एंकर के साथ के तू-तड़ाक करने लगे। बदतमीजी की सीमा को पार करते हुए भारद्वाज उन्हें सबक सिखाने तक की धमकी दे दी। यहाँ तक कि वे एंकर के परिजन तक पहुँच गए।
This Mini Sanjay Singh has given threats to a journalist @aditi_tyagi on a live TV channel.
— Vijay Patel🇮🇳 (@vijaygajera) August 19, 2022
Just think how dangerous these people could be behind closed doors!pic.twitter.com/L6dY2jcR8y
भारद्वाज ने त्यागी पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया। दरअसल, अदिति ने उन्हें लाइव डिबेट के दौरान ‘सौरभ भारद्वाज’ कह दिया है। इससे भारद्वाज नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि त्यागी को बात करने की तमीज नहीं है और नाम के साथ ‘जी’ लगाकर बोलना चाहिए।
भारद्वाज ने कहा, “सुनो अदिति त्यागी, तुम्हें बात करने की तमीज नहीं है। क्या तुम अपने घरवालों से ऐसे ही बात करती हो? अपने भाई से ऐसे ही बात करती हो? चैनल के मालिक सुभाष चंद्रा से ऐसे ही बात करती हो।”
इस पर एंकर ने कहा कि उन्हें तमीज सिखाने की जरूरत नहीं है। इसके बाद AAP विधायक भारद्वाज ने कहा, “जैसे संजय सिंह ने तुम्हें सिखाई तमीज, वैसे मैं आज तुम्हें सिखा करके जाऊँगा।”
अदिति त्यागी ने कहा कि उनके सवाल का जवाब पार्टी के पास नहीं तो वह बदतमीजी के नाम से सवालों से कन्नी काट कर रही है। इतना ही नहीं, अदिति ने इस मामले को ट्वीट कर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से शिकायत की है।
माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, आज @AamAadmiParty के ‘जन प्रतिनिधि’ ने लाइव टीवी पर मुझे धमकाया। उन्होंने मुझे और मेरे ‘खानदान’ को कहा, इस घटना पर आपके reaction और action की प्रतीक्षा मेरे साथ देश की 65 करोड़ महिलायें कर रही हैं। #SatyamevJayate pic.twitter.com/7A4b8AdfES
— aditi tyagi (@aditi_tyagi) August 19, 2022
अदिति त्यागी ने अपने ट्वीट में लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी, आज @AamAadmiParty के ‘जन प्रतिनिधि’ ने लाइव टीवी पर मुझे धमकाया। उन्होंने मुझे और मेरे ‘खानदान’ को कहा। इस घटना पर आपके reaction और action की प्रतीक्षा मेरे साथ देश की 65 करोड़ महिलाएँ कर रही हैं। #SatyamevJayate“
सौरभ भारद्वाज और अदिति त्यागी के इस मौखिक झड़प को लेकर सोशल मीडिया पर AAP की खूब आलोचना हो रही है। यूजर एक महिला एंकर के साथ बदतमीजी करने पर सौरभ भारद्वाज की आलोचना कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी भारद्वाज के व्यवहार की निंदा की है और कहा है कि AAP के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक महिला एंकर के साथ बदतमीजी कर सारी सीमाएँ तोड़ दीं।