Friday, March 24, 2023
Homeराजनीति2022 का यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव, सपा प्रमुख ने चाचा शिवपाल...

2022 का यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश यादव, सपा प्रमुख ने चाचा शिवपाल से गठबंधन के भी दिए संकेत

''2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। रालोद के साथ सीट के बँटवारे को लेकर बात होनी अभी बाकी है।''

उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश की सत्ता पर कभी राज करने वाली समाजवादी पार्टी ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है। दरअसल, सोमवार (1 नवंबर 2021) को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि वो इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

आजमगढ़ से सांसद अखिलेश यादव ने अपने इंटरव्यू में कहा, ”2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। रालोद के साथ सीट के बँटवारे को लेकर बात होनी अभी बाकी है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिलेश का यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब रविवार को RLD के जयंत चौधरी कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी से मिले थे।

अखिलेश से जब पूछा गया कि क्या चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) सपा के साथ विधानसभा चुनाव में आ सकती है? इस पर उन्होंने कहा, ”मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। उन्हें और उनके साथियों को उचित सम्मान दिया जाएगा।”

बता दें कि इससे पहले यूपी के हरदोई में एक जनसभा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मोहम्मद अली जिन्ना की तुलना महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल के साथ करते नजर आए।

अखिलेश के बयान पर बीजेपी ने हमला करते हुए कहा कि जाति और मजहब की राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलिया से पढ़कर आए हैं। उनके इस ज्ञान को सुनकर मुलायम सिंह भी माथा पकड़ लेंगे। देश मुहम्मद अली जिन्ना को विभाजन का खलनायक मानता है। जिन्ना को आजादी का नायक कहना मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति है।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

दरभंगा के एक मोहल्ले में लगा ‘हिंदू राष्ट्र’ लिखा झंडा, पुलिस ने ‘आपत्तिजनक पोस्टर’ बता दर्ज किया केस: मुस्लिम संगठन ने पत्र लिखकर चेताया...

नवरात्रि में हिंदू राष्ट्र का बैनर लगाने पर बिहार की पुलिस ने चार नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

‘क्या अंकित शर्मा की हत्या के बारे में जानते थे संजय सिंह, ताहिर हुसैन से फोन पर हो रही थी बात’: AAP सांसद से...

ताहिर हुसैन समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश रचने के आरोप तय होने के बाद कपिल शर्मा ने संजय सिंह की भूमिका पर सवाल उठाए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
250,882FollowersFollow
416,000SubscribersSubscribe