आज भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दो-दो खबरिया चैनलों को इंटरव्यू देते हुए कई बड़ी बातें कहीं। जहाँ CAA को लेकर चल रहे मौजूदा बवाल के बारे में उन्होंने दिल्ली पुलिस का पक्ष लेते हुए कहा कि अगर कोई आगजनी कर रहा हो तो पुलिस एक्शन नहीं लेगी तो क्या करेगी, वहीं राम जन्मभूमि मंदिर के ट्रस्ट के बारे में उन्होंने घोषणा की कि भाजपा का कोई सदस्य इसका सदस्य नहीं बनेगा।
राम जन्मभूमि मंदिर, जिसके लिए भाजपा ने दशकों और हिन्दुओं ने सैकड़ों साल लड़ाई लड़ी, के ट्रस्ट के बारे में अमित शाह ने कहा कि न भाजपाई इस ट्रस्ट के सदस्य बनेंगे, न ही मंदिर के निर्माण में सरकार का पैसा खर्च होगा। इसके लिए पैसा समाज से ही जुटाकर खर्च किया जाएगा।
श्री राम मंदिर ट्रस्ट में BJP का कोई सदस्य ट्रस्टी नहीं होगा और सरकार इसके लिए कोई पैसा भी खर्च नहीं करेगी l
— BJP (@BJP4India) December 17, 2019
इसके लिए पैसा समाज से ही जुटाकर खर्च किया जाएगा l
हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णयानुसार 90 दिन के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर लेंगे: श्री अमित शाह #AmitShahOnTimesNow pic.twitter.com/5TlkAA6YbE
नागरिकता संशोधन एक्ट के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें नरमी की “किंचित मात्र भी संभावना नहीं है।” साथ ही उन्होंने “लाखों-करोड़ों लोग जो अपना धर्म बचाने के लिए देश की शरण में आए हैं” के प्रति भारत का नैतिक दायित्व “नेहरू-लियाकत अली पैक्ट के अनुसार” बताया।
नागरिकता संशोधन एक्ट जरा भी वापस नहीं होगा, किंचित मात्र भी संभावना नहीं है।
— BJP (@BJP4India) December 17, 2019
हम मानते हैं कि ये लाखों-करोड़ों लोग जो अपना धर्म बचाने के लिए देश की शरण में आए हैं, उनको नेहरू-लियाकत अली पैक्ट के अनुसार देश का दायित्व है कि इसे हम करें: श्री अमित शाह #AmitShahOnTimesNow pic.twitter.com/lCHdO469mb
जामिया, JNU आदि के बवाल और पुलिस की कार्रवाई पर अमित शाह पूरी तरह अपने मातहतों (दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है) के साथ खड़े नज़र आए। उन्होंने बल्कि यह तक कहा कि अगर कहीं आगजनी या अव्यवस्था हो जाती है तो उनके हिसाब से यह पुलिस का काम ठीक से न करना होगा।
मैं इतना पूछना चाहता हूं कि आप पथराव करोगे, आग लगाओगे, नागरिकों का नुकसान करोगे तो पुलिस एक्शन नहीं लेगी तो क्या करेगी?
— BJP (@BJP4India) December 17, 2019
मैं अभी भी कह रहा हूं कि इसका मेन कारण एक अपप्रचार है जो कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आप पार्टी और कम्युनिस्टों ने चलाया है: श्री अमित शाह #AmitShahOnTimesNow pic.twitter.com/Zf7Rtnbx45
जब यूनिवर्सिटी के अंदर से पथराव होता है, कुछ छात्र या आगजनी करने वाले लोग बाहर निकलकर बसों को जलाते हैं और आगजनी करते हैं, अगर उस समय पुलिस कुछ नहीं करती है, तो मैं मानता हूं कि पुलिस सही से अपनी ड्यूटी नहीं कर रही: श्री अमित शाह #ShahOnAajTak
— BJP (@BJP4India) December 17, 2019
राहुल गाँधी द्वारा वीर सावरकर का अपमान करने पर उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी सावरकर के बराबर बन भी नहीं सकते। “सावरकर बनने के लिए बहुत बड़ी तपस्या, बहुत बड़ा त्याग और बहुत तीव्र देशभक्ति चाहिए। इन तीनों में से कुछ भी राहुल गांधी के व्यक्तित्व में झलकता नहीं है।”
राहुल गांधी सावरकार बन भी नहीं सकते,
— BJP (@BJP4India) December 17, 2019
सावरकर बनने के लिए बहुत बड़ी तपस्या, बहुत बड़ा त्याग और बहुत तीव्र देशभक्ति चाहिए।
इन तीनों में से कुछ भी राहुल गांधी के व्यक्तित्व में झलकता नहीं है: श्री अमित शाह #AmitShahOnTimesNow pic.twitter.com/PNrisEXINy
नागरिकता विधेयक संशोधन के खिलाफ उतरे छात्रों से उन्होंने अपील की कि वे इस एक्ट को “अच्छी तरह से स्टडी करें।” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अगर एक्ट का अध्ययन करने के बाद भी किसी को कोई समस्या है तो “जरूर सरकार के साथ चर्चा करनी चाहिए, हम तैयार हैं।”
मैं स्टूडेंट से अपील करता हूं कि आपसब नागरिक संशोधन एक्ट का अच्छी तरह से स्टडी करें।
— BJP (@BJP4India) December 17, 2019
उनको कुछ लगता है कि वो किसी के भी खिलाफ है तो जरूर सरकार के साथ चर्चा करनी चाहिए, हम तैयार हैं: श्री अमित शाह #ShahOnAajTak
‘जामिया-जलियाँवाला की तुलना वीरों का, देश के लिए प्राणोत्सर्ग करने वालों का अपमान’
जामिया में मिला कारतूस हमारा नहीं, दिल्ली पुलिस ने गोली नहीं चलाई: गृह मंत्रालय
बाबर की औलादें आगजनी कर सबूत दे रहे कि ये देश उनका नहीं: पहलवान ने उपद्रवियों को दी धोबी-पछाड़