केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने गुरुवार (20 अक्टूबर 2020) को दिल्ली के तेहखंड में ‘वेस्ट टू एनर्जी’ प्लांट का उद्घाटन किया। शाह ने इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind kejriwal) पर जमकर निशाना साधा और कहा कि आप सरकार एमसीडी के साथ भेदभाव करती है और फंड नहीं देती है। गृहमंत्री ने कहा कि केजरीवाल विज्ञापनों के जरिए दिल्ली की जनता को भ्रमित करना चाहते हैं।
Delhi CM Kejriwal gives press statements everyday & publishes big advertisements. He thinks press interviews will bring development & that people can be misled by publishing ads. AAP wants to make Delhi ‘AAPnirbhar’ while we want to make Delhi ‘Aatmanirbhar’: Union HM Amit Shah pic.twitter.com/EmiX6XgpMj
— ANI (@ANI) October 20, 2022
उन्होंने यह भी कहा, “दिल्ली में भले आप की सरकार हो, ऊपर नरेंद्र मोदी हैं। इसलिए कोई काम रुकने वाला नहीं है। शाह ने कहा कि आप पार्टी दिल्ली को ‘आप निर्भर’ बनाना चाहती है, लेकिन हम दिल्ली को ‘आत्मनिर्भर’ बनाना चाहते हैं।”
दिल्ली नगर निगम द्वारा तेहखण्ड में बनाए गए कूड़े से बिजली बनाने वाले ‘Waste To Energy’ प्लांट के शुभारंभ कार्यक्रम से लाइव… https://t.co/9ricRaBpn2
— Amit Shah (@AmitShah) October 20, 2022
अमित शाह ने कहा, ”एमसीडी के साथ अरविंद केजरीवाल के व्यवहार का लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देंगे। दिल्ली के लोगों को तय करना है कि उन्हें विज्ञापन की राजनीति पसंद है या ‘विकास’ की राजनीति। लोगों को यह भी तय करना चाहिए कि उन्हें ‘प्रचार’ (अभियान) की राजनीति पसंद है या ‘परिवर्तन’ की राजनीति।”
शाह ने कहा, ”केजरीवाल जी हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, बड़े-बड़े विज्ञापन करते हैं। उन्होंने मान लिया है कि प्रेस के इंटरव्यू से ही विकास होता है। उन्होंने मान लिया है कि विज्ञापन से देश की जनता भ्रमित हो सकती है। यह भ्रम 5 साल, 7 साल चल सकता है। मैं जनता को कहने आया हूँ कि आप पार्टी दिल्ली को आप निर्भर बनाना चाहती है और हम आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। दिल्ली की जनता को तय करना है कि आप निर्भर दिल्ली चाहिए या आत्मनिर्भर दिल्ली चाहिए।”
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में हर रोज लगभग 7000 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण होगा और 2000 मीट्रिक टन कूड़े को दोबारा हरित तरीके से उपयोग में लाया जाएगा। ये प्लांट हर रोज 25 मेगावाट तक ग्रीन एनर्जी दिल्ली को देने का काम करेगा।
वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के MCD प्रभारी दुर्गेश पाठक गुरुवार (20 अक्टूबर 2020) को भलस्वा डेयरी लैंडफिल साइट पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधायकों के साथ कूड़े के ढेर पर पहुँचे और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की।