Thursday, November 7, 2024
Homeराजनीति4 राज्य-573 सीट, अकेले BJP को 354: जिन 5 राज्यों में हुए चुनाव, उनमें...

4 राज्य-573 सीट, अकेले BJP को 354: जिन 5 राज्यों में हुए चुनाव, उनमें से चार में बढ़ गए वोट शेयर भी

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है। गोवा में वह बहुमत से चूक गई है, लेकिन छोटे दलों और निर्दलीयों के साथ उसकी सरकार बन रही है।

उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। पंजाब को छोड़ अन्य चारों राज्यों में बीजेपी सत्ता में लौटी है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403, पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 सीटें हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मणिपुर में भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने में कामयाब रही है। गोवा में वह बहुमत से चूक गई है, लेकिन छोटे दलों और निर्दलीयों के साथ उसकी सरकार बन रही है। चुनावी राज्यों में से चार प्रदेश ऐसे हैं जहाँ पार्टी अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने में भी कामयाब रही है।

उत्तर प्रदेश में योगीराज बरकरार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों पर पूरे देश की निगाह थी। भारतीय जनता पार्टी ने 403 में से 255 सीटें जीतकर यूपी की राजनीति में नया इतिहास जोड़ दिया है। योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के 71 सालों के राजनीतिक इतिहास में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो 5 साल सरकार चलाने के बाद लगातार दूसरी बार सत्ता सँभालेंगे। उत्तर प्रदेश में अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के साथ भाजपा का गठबंधन है। अपना दल के 17 उम्मीदवारों में से 12 उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं निषाद पार्टी के 6 उम्मीदवारों को जीत मिली है। प्रदेश में दूसरे नंबर पर रही समाजवादी पार्टी 111 सीटों पर सिमट गई। कॉन्ग्रेस को 2 और मायावती की बसपा को 1 सीट से संतोष करना पड़ा। 2017 के मुकाबले भाजपा की सीटें भले कम रही हो पर वोट प्रतिशत में उछाल दर्ज की गई है। चुनाव आयोग के आँकड़ों के मुताबिक 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट प्रतिशत 39.67% था, जो बढ़कर 41.29 प्रतिशत हो गया है।

साभार : चुनाव आयोग

उत्तराखण्ड में भी वापसी

भाजपा ने उत्तराखण्ड की 70 विधानसभा सीटों में से 47 सीटों पर जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी कर ली है। कॉन्ग्रेस के खाते में 19 सीटें गई है। वहीं बसपा को दो सीटों से संतोष करना पड़ा है। भाजपा की इस जबरदस्त जीत के बाद भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा सके। भारतीय जनता पार्टी का वोट प्रतिशत 44.33% रहा, वहीं कॉन्ग्रेस को 37.91% वोट मिले ।

साभार : चुनाव आयोग

मणिपुर में भाजपा को पूर्ण बहुमत

मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों में से 32 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा सरकार बनाने जा रही है। जेडीयू को 6 सीटों पर सफलता मिली है। वहीं कांग्रेस को पाँच सीटें, एनपीपी को सात, एनपीएफ को पाँच, केपीए को दो और निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में भाजपा ने ना सिर्फ सीट, बल्कि अपने वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी की है। 2017 में भाजपा का वोट प्रतिशत 36.38% था जो बढ़कर 37.83% हो गया है।

साभार : चुनाव आयोग

पंजाब में चला झाड़ू

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। AAP पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 92 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रही है। यूपी की तरह पंजाब में भी कॉन्ग्रेस पार्टी की बुरी दशा जारी है। कॉन्ग्रेस को महज 18 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा को 2, अकाली दल को 3 और बसपा को 1 सीट मिली है। बता दें कि 2017 के चुनाव की तुलना में भाजपा ने अपने वोट प्रतिशत को बढ़ाया है। चुनाव आयोग के आँकड़ों के मुताबिक 2017 में भाजपा को 5.39% वोट मिले थे जो इस बार बढ़कर 6.60% हो गया है।

साभार : चुनाव आयोग

गोवा में भाजपा का जलवा बरकरार

गोवा की 40 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 20 पर जीत दर्ज की है। यह बहुमत के आँकड़े से बस एक कम है। मुख्य विपक्षी कॉन्ग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। 2017 में हुए चुनाव की तुलना में भाजपा ने सीट और वोट प्रतिशत दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की है। 2017 में भाजपा को महज 13 सीटें मिली थी। 2017 में वोट प्रतिशत 32.48% था। इस बार बढ़कर 33.31% हो गया है।

साभार : चुनाव आयोग

गोवा में भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। 3 निर्दलीयों ने भाजपा को समर्थन देने का फैसला किया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

रवीश जी मुरझा नहीं गया है मिडिल क्लास, पर आपका जो सूजा है उसका दर्द खूब पहचानता है मिडिल क्लास: अब आपके कूथने से...

रवीश कुमार के हिसाब से देश में हो रही हर समस्या के लिए हिंदू इसलिए जिम्मेदार है क्योंकि वो खुद को हिंदू मानता है।

अब ‘डिग्री’ वाले मौलवी नहीं होंगे पैदा, पर बच्चों को आधुनिक शिक्षा से दूर रखना कितना जायज: क्या मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के...

अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्च शिक्षा से संबंधित फाजिल और कामिल पर मदरसा अधिनियम के प्रावधान असंवैधानिक हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -